ममता ने डाला ज़ोर …बंगाल और ओडिशा में विधानसभा उपचुनावों की तारीखों का हुआ एलान…30 सितंबर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, नतीजे 3 अक्टूबर को…

Spread the love

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2021, 16.05 hrs : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत जोर लगा रही थी उपचुनाव के लिए । उन्होंने कोर्ट में जाने की भी धमकी दी थी ।

आखिर केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है । बंगाल और ओडिशा में 30 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे ।

चुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित होंगे । चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है । इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे । वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी ।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए विधानसभा का चुनाव जीतना जरूरी है । बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान मई में हुआ था और ममता बनर्जी, बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई थी । चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, यदि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा या फिर विधानपरिषद का सदस्य नहीं है तो फिर उसे 6 महीनों के अंदर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए विधानसभा उप-चुनाव का रास्ता खाली करते हुए राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस नेता शोभन देव ने विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं । वह भवानीपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे । ऐसे में पूरी संभावना है कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *