छत्तीसगढ़ के व्यवसायी ने बच्चों के साथ कि खुदकुशी …

Spread the love

अंबिकापुर 7 मार्च 2022। अंबिकापुर से एक दिलदहलाने वाली खबर आ रही है। कारोबारी ने पहले तो अपने दोनों बच्चों को कुरकुरे में जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी से झूल गया

शहर के युवा व्यवसायी ने  अपनी 4 साल की पुत्री व ढाई साल के पुत्र को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया और खुद घर के हॉल में फांसी लगा ली । वारदात से पहले उसने अपनी पत्नी और साले को बाजार भेजा और खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी व साले जब घर लौटे तो उन्होंने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया ।

यहां डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत  घोषित कर दिया, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना से कॉलोनी में जहां सनसनी फैल गई है वहीं शोक का माहौल है । व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है ।

आत्महत्या करने से पहले व्यवसायी ने 6 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था जिसे पुलिस ने ट जब्त कर लिया है । व्यवसायी ने लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है । उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है । सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है, वे बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है ।

बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया, इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं । यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी । मौके पर गांधीनगर पुलिस के अलावा एडिशनल एसपी भी मौजूद हैं ।

व्यवसायी व पुत्र और पुत्री, तीनों की हालत देख वहां कोहराम मच गया । व्यवसायी को फंदे से उतारा और सभी को लेकर अस्पताल पहुँचाया गया । जांच पश्चात डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र का इलाज जारी है । सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरु की।

बाजार से जब व्यवसायी की पत्नी व साले घर लौटे तो भीतर से दरवाजा बंद था । उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न दरवाजा खुला । काफी मशक्कत के बाद पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा खुलवाकर भीतर प्रवेश किया तो नजारा देखकर उनका दिल दहल गया । दोनों बच्चे हॉल में ही फर्श पर बेसुध पड़े थे । पास में ही कुरकुरे भी पड़ा हुआ था। वहीं व्यवसायी हॉल में ही फंदे पर लटका हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *