रायपुर, 2 मार्च 2021, 9.35 hrs : मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार 1 मार्च को विधान सभा मे 2021-22 का बजट पेश किया । बजट में उन्होंने सभी वर्गो को महत्व दिया है । शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बजट से उत्साहित, शाम 4ः30 बजे जयस्तंभ चैक पर फटाखे फोडे़ गये ।
रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का बजट आम मुख्यमंत्री के द्वारा आम लोगो के लिये बनाया गया बजट हैै जिस मुख्यमंत्री की ये सोच हो कि महिल स्व सहायता समुहो को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अगर वे 400 करोड़ बजट मे देतेे है तो निश्चित रूप से ये इस बात का द्योतक है कि जमीन से जुडे़ हुए मुख्यमंत्री लोगो का ध्यान रखते है और उन्ही केा दृष्टिगत मे रखते हुए उन्होने बजट तैयार किया है ।
गिरीश दुबे जी ने बजट को लेकर कहा कि बहुत शानदार बजट है छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को सभी विभाग को समायोजित किया गया है और छत्तीसगढ़ समग्र विकास के साथ आगे बढे जिससे कि सभी का उत्थान हो ।