BSNL के प्रदेश में हज़ारों अधिकारी और कर्मचारी आज फोर्सफुली सेवानिवृत्त हुए

Spread the love

रायपुर, 31 जनवरी 2020, 11.30 hrs : आज 31 जनवरी को, प्रदेश में भारतीय दूर संचार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जबरदस्ती सेवा निवृत्त किये गए ।

लगभग दो माह पूर्व ही इन्हें विभाग की ओर से एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था कि उन्हें कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्त कर दिया जायेगा । और आज वो दिन आ गया जब रायपुर जिले के 2134 और पूरे प्रदेश के 658 कर्मचारियों को फोर्सफुली रिटायर कर दिया गया ।

इसी तरह अन्य प्रदेशों में भी दूरसंचार विभाग के हज़ारों कर्मचारियों को फोर्सफुली रिटायर कर दिया गया है । मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ही कार्यालय के 50 कर्मचारियों को फोर्सफुली सेवानिवृत्त कर दिया गया है ।

बीएसएनएल के पूर्वी परिमंडल में बरसों से नौकरी कर रहे 3,554 कर्मचारी 31 जनवरी को रिटायर हो गए ।
बड़ी संख्या में कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद पहली फरवरी से काम को लेकर अधिकारियों के होश फाख्ता हैं ।
जीएम प्रशासन ने रिटायर होने वाले कर्मचारियों से नई व्यवस्था होने तक सेवाएं देने का किया अनुरोध

शायद यही हैं “अच्छे दिन” ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *