BSNL, Chhattisgarh circle में 764 कर्मचारी-अधिकारी, VRS के दायरे में आते हैं

Spread the love

आज दोपहर 2 बजे तक प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि छत्तीसगढ़ सर्किल के 764 कर्मचारियों-अधिकारियों में से, 581 कर्मचारियों और अधिकारियों ने VRS लेने की मंशा जाहिर की है जो अंकदेय के हिसाब से, लगभग आधे से भी ज़्यादा है। । 

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों द्वारा अपनाये जाने की संभावना के बीच यह बात कही गयी है । फिलहाल परिवर्तन अवधि के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है ।

देश मे, bsnl की वीआरएस योजना के कारण एक्सचेंज के रखरखाव तथा अन्य कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने को लेकर लगातार बैठकें चल रही हैं ।

बीएसएनएल में करीब 1.50 लाख कर्मचारी है जिसमें से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस के दायरे में आते हैं । कंपनी को उम्मीद है कि करीब 77,000 कर्मचारी इस योजना का लाभ उठाएंगे । अगर इतने कर्मचारी VRS का विकल्प चुनते हैं तो कर्मचारियों की संख्या आधी हो जाएगी । मौजूदा योजना के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्त की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है ।

वीआरएस जनवरी से प्रभाव में आएगा । जल्दी ही समाधान निकालना होगा। विकल्पों पर विचार किया जा रहा है । इसमें से एक विकल्प यह भी है कि जो कर्मचारी वीआरएस ले रहे हैं, उनमें से कुछ की क्या बतौर परामर्शदाता सेवा ली जा सकती है ।

अनुमानतः, इससे वेतन मद में करीब 7,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *