पुलिस कांस्टेबल बना वहशी… डेढ़ की साल बच्ची के चेहरे को 50 बार जलती सिगरेट से दागा, बच्ची चीखती रही …

Spread the love
बालोद, 31 अक्टूबर 2020, 10.15 hrs : बालोद के सिवनी में एक शराबी, वहशी पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालिक की डेढ़ साल की मासूम बच्ची के चेहरे और शरीर पर जलती सिगरेट से 50 बार दाग दिया है । दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय, गुरुवार रात नौ बजे, अपने मकान मालिक के घर बालोद पहुंचा था ।

वहाँ, मकान मालिक की डेढ़ साल की बच्ची से खुद को पापा बोलने के लिए दबाव बनाने लगा । बच्ची ने नहीं बोला तो आरोपी उसे बन्द कमरे में जलती सिगरेट से दागने लगा । बच्ची की माँ लक्ष्मी नान्द्रे, जो छत्तीसगढ़ की लोकगायिका है,  दरवाजे के बाहर से चिल्लाती रही । बच्ची दर्द से चीखती रही लेकिन आरोपी नहीं रूका । बच्ची के चेहरे और शरीर में फफोले पड़ गए हैं और वो रातभर रोती रही । बच्ची की मां ने रात में ही बालोद कोतवाली थाना प्रभारी को फोन पर जानकारी दी । पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया । इसके बाद पुलिस ने मां और बच्ची को सखी सेंटर झलमला में रखा है ।

आरोपी ने खुद को बंद कर लिया कमरे :
मां की शिकायत के बाद जब पुलिस घर पहुंची तो आरोपी ने खुद को घटनास्थल वाले घर के कमरे में ही बंद कर लिया । पुलिस दरवाजा नहीं तोड़ पाई तो दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। शुक्रवार सुबह आरोपी वहां से फरार हो गया । थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि आरोपी बकाया पैसे देने के लिए बच्ची के घर आया था । वह नशे की हालत में था । फिलहाल आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 294, 323, 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है ।

आरोपी बालोद के रक्षित केंद्र में आरक्षक के पड़ पर पदस्थ था और सिवनी गांव में लक्ष्मी नान्द्रे नाम की महिला के घर किराये पर रहता था । लगभग एक महीना पहले उसका ट्रांसफर दुर्ग के रक्षित केंद्र में हो चूका है । लक्ष्मी नान्द्रे ने लॉकडाउन के दौरान पैसों की दिक्कत होने पर आरक्षक से पैसे उधार लिए थे ।

वही पैसे वापस लेने आरक्षक शनिवार को लक्ष्मी के घर पहुचा था और उसी के घर में ठहरा हुआ था । गुरुवार को रात में वह शराब पीकर लौटा और उसने लक्ष्मी की डेढ़ साल की बच्ची को खुद को पापा कहने के लिए कहा । बच्ची के ऐसा नहीं कहने पर वह से सिगरेट से जलाने लगा और बीचबचाव करने आई लक्ष्मी की भी बुरी तरह पीटा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *