सिंगर कनिका कपूर, एक्टर पूरब कोहली और करीम की बेटी जोया के संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह नया मामला है ।
मुंबई, 8 अप्रैल 2020, 19.15 hrs : सिंगर कनिका कपूर, एक्टर पूरब कोहली और करीम की बेटी जोया के संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह नया मामला है । फिल्म निर्माता करीम मोरानी के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई । मोरानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कुछ दिन पहले उनकी बेटियां जोया और शाजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी । 6 अप्रैल को शाजा मोरानी और उनकी एक्टर बहन जोया मोरानी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी । दोनों बहनों का मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने बताया, “करीम भाई इस वायरस से संक्रमित पाए गए है । उनकी रिपोर्ट आज सुबह आई. उनकी पत्नी और घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।” उन्होंने बताया, “शाजा और जोया दोनों की स्थिति सुधर रही है । शाजा की फिर से दो जांच होगी ।”
करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने बताया, “करीम भाई इस वायरस से संक्रमित पाए गए है । उनकी रिपोर्ट आज सुबह आई । उनकी पत्नी और घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।” उन्होंने बताया, “शाजा और जोया दोनों की स्थिति सुधर रही है. शाजा की फिर से दो जांच होगी ।”
शाजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं । शुरुआत में उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए लेकिन बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं । उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया । मोरानी के परिवार के सदस्यों और घरेलू सहायकों को आइसोलेशन में भेजा गया है ।
फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जिसमें शाहरुख खान की रा वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और दिलवाले शामिल है ।