बोर्ड टॉपर, मैकेनिकल इंजीनियर अमिताभ जैन दो बार रायपुर कलेक्टर रहे… आधा दर्जन से ज्यादा बार जनसंपर्क की संभाली जिम्मेदारी…

Spread the love

रायपुर, 30 नवंबर 2020, 10.15 hrs : छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, माटीपुत्र, 1989 बैच के IAS अमिताभ जैन अभी ACS फाइनेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ।

वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है, मंदी और कोरोना संकट के बावजूद जिस तरह से अमिताभ जैन ने राज्य के बजट को नियंत्रित और संतुलित रखा, उसने सीएम को काफी प्रभावित किया । सौम्य स्वभाव के कारण वे सभी को स्वीकार्य हैं ।

अपर मुख्य सचिव वित्त के तौर पर काम करते हुए उनका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तालमेल अच्छा बना हुआ है इसलिए अमिताभ जैन के नाम पर मुहर लगनी पहले से ही तय थी ।

अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं । बालोद जिले के दल्ली राजहरा में ही उनकी पढ़ाई और परवरिश हुई है । अमिताभ जैन के पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़िया चीफ सिकरेट्री में विवेक ढांढ और अजय सिंह शामिल थे ।  विवेक ढांढ और अजय सिंह दोनों पूर्व की रमन सरकार के कार्यकालय में चीफ सिकरेट्री बनाया गया था, जबकि अमिताभ जैन को भूपेश बघेल ने चीफ सिकरेट्री बनाया है ।

अमिताभ जैन का प्रदेश में, करियर सबसे लंबा होगा । वो 2025 में रिटायर होंगे । अब तक प्रदेश में कोई भी सीएस 5 सालों तक नहीं रहा है । इससे पहले ढांड ही इकलौते चीफ सेक्रेटरी रहे हैं, जिन्होंने लगभग साढ़े चार साल तक यह जिम्मेदारी संभाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *