चुनाव के चलते कोई यहां, कोई वहाँ… भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता..

Spread the love

भोपाल, 08 सितंबर 2020, 13.00 hrs : मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले चुनाव में दोनों प्रमुख दलों के नेता, सदस्य दलबदल में मस्त हैं । राजनीतिक भविष्य अभी अधर में है । पर सभी चाण्क्य बने बड़े बड़े दावे कर रहे हैं ।

दलबल का ये सिलसिला अभी, चुनाव अचार संहिता लागू होने तक चलता रहेगा । इसी तारतम्य में आज दोनों दलों के ग्वालियर जिले से भाजपा को बड़ा झटका लगा है । विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री सतीश सिकरवार ने मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान कमल नाथ ने तिरंगा पटका पहनाकर उनका कांग्रेस में प्रवेश पर स्वागत किया ।

सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के नेतागण, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में लगातार प्रवेश ले रहे हैं । कल भी कुछ लोगों ने प्रवेश लिया था । उन्होंने कहा कि हम इसे पब्लिसिटी या इवेंट का रूप नहीं देते हैं, यह तो भाजपा की राजनीति है । भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज तो जनता की छोड़िए, भाजपा के कार्यकर्ता ही उनसे दुखी हैं । यह मध्य प्रदेश की स्थिति है ।

उप चुनाव को लेकर कमलनाथ जीत के लिए पूरी तरह आस्वस्त हैं । उन्होंने कहा कि हमारी सर्वे रिपोर्ट बहुत अच्छी है, हमें कोई चिंता नहीं है, हम सभी सीटें जीतेंगे । आज का मध्य प्रदेश का मतदाता बहुत समझदार है । मुझे प्रदेश के मतदाताओं, यहाँ की जनता और जिन 27 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, वहां की जनता पर भी पूरा विश्वास है कि वो भले कमलनाथ का साथ न दे, कांग्रेस का साथ न दे लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *