बिहार चुनाव : शिवहर में विधानसभा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या … गुस्साए समर्थकों ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला…

Spread the love

बिहार, 24 अक्टूबर 2020, 22.10 hrs : बिहार में चुनावी हवा चरम पर है । शनिवार शाम को, यहाँ के शिवहर विधानसभा के जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की, चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई ।

इस दौरान प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मारा डाला । एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । प्रत्याशी की हत्या की पुष्टि तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने की है ।

घटना पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास की है । प्रत्याशी श्रीनारायण, पैदल ही गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे । इस बीच, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें प्रत्याशी के बॉडीगार्ड अभय सिंह और एक अन्य ग्रामीण आलोक रंजन भी घायल हो गए ।

शिवहर विधानसभा में दूसरे चरण मेका मतदान, 3 नवंबर को होना है । श्रीनारायण सिंह देर शाम पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव में पैदल ही समर्थकों के साथ गांव में घूम घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे थे । इसी दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिंग की। गोली लगने के बाद, घायल श्रीनारायण को समर्थकों ने गाड़ी पर लाद कर शिवहर सदर अस्पताल ले गए । यहां उनकी स्थिति काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सीतामढ़ी रेफर कर दिया । यहां से पुलिस उन्हें सीतामढ़ी ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई ।

हमले में श्रीनारायण सिंह के साथ एक हमलावर भी मारा गया है । एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद किया गया है । इस मामले में सीतामढ़ी और शिवहर एसपी की संयुक्त टीम बनाकर गैंगवार में शामिल अपराधियों की पहचान व कार्रवाई का आदेश दिया गया है – गणेश कुमार, आईजी, तिरहुत रेंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *