रायपुर 4 जनवरी 2019 : 2 दिन पहले हुए कथित कारोबारी राकेश जायसवाल के मर्डर में मृतक राकेश नहीं था । जिस शख्स का कत्ल हुआ था, असल में वो फर्जी नाम से राजधानी में रह रहा था ।
मामले के इस खुलासे से रायपुर पुलिस सन्न रह गयी है । इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तारी से पुलिस ने इस रहस्यमयी कत्ल की गुत्थी सुलझाने के साथ ही एक बड़े लूटकांड का भी खुलासा करा है । इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 10 लाख से ऊपर का सामान जब्त किया, साथ ही एक फोर व्हीलर को भी जब्त किया है । मारने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन से अनूपपुर भाग गये थे ।
मामले में आज रायपुर आईजी और एसपी ने, पुरानी बस्ती और उरला सीएसपी को इनाम देने का ऐलान किया है । सीएसपी कृष्णा पटेल और अभिषेक महेश्वरी ने एक केस को सुलझाते-सुलझाते दो बड़े घटनाक्रम का खुलासा करने में अहम भूमिका अदा की ।
2 जनवरी को टिकरापारा में व्यापारी की हत्या गोली मारकर की गयी थी । SSP आरिफ शेख मर्डर मामले का खुलासा किया कि जिस शख्स की हत्या की गयी थी, वो असल में नीरज शुक्ला था जो आदतन अपराधी था और वो रायपुर में फर्जी नाम से रह रहा था । यूपी के जौनपुर के रहने वाले नीरज शुक्ला उर्फ राकेश जायसवाल की महाराष्ट्र के दिलीप राय व बिहार के अमर के साथ दोस्ती थी । इन तीनों ने मिलकर राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में सराफा कारोबारी से बंदूक की नोंक पर लूट की थी ।
लूट की वारदात के बाद से ही, बंटवारे को लेकर तीनों के बीच विवाद चल रहा था । उस दिन वारदात की भी यही एक वजह थी । मृतक राकेश, राजधानी में अपनी दूसरी वाइफ के साथ रह रहा था और पत्नी को पता था कि राकेश नाम बदलकर रह रहा है । राकेश आदतन अपराधी था । आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी भी जब्त की गई है । आरोपियों को पकड़ने में एडिशनल एसपी क्राइम पंकज चंद्रा, सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी कृष्णा पटेल ने पूरे मामले महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
वारदात का सुराग :
इस मर्डर मामले की जांच करने के दौरान, राजेंद्र जायसवाल की पत्नी तक पुलिस पहुंची । इस दौरान पूछताछ करते हुए मृतक की पत्नी ने चौकाने वाला खुलासा किया । उसने पुलिस को बताया कि राकेश मृतक का असली नाम नहीं था, बल्कि वो जौनपुर का रहने वाला नीरज शुक्ला था । पत्नी ने, पुलिस के सामने, वारदात की पूरी पोल खोल दी । पत्नी ने ये भी बताया कि तीनों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और बंटवारे को लेकर तीनों में विवाद चल रहा था ।
रायपुर के राजेन्द्रनगर, अमलीडीह में एक व्यापारी से लूट की थी :
13 दिसम्बर 2018 में तीनों आरोपियों ने राजधानी के एक सराफा व्यापारी, अनिल सोनी से लूटापाट को, दोपहिया से अंजाम दिया था ।