IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, एक खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित, टीम की कॉरेन्टीन एक हफ़्ते और बढ़ी

Spread the love

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2020, 18.05 hrs : चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी के कोरोना पोसिटिव पाये जाने से अब पूरी टीम का कॉरेन्टीन एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है ।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज और स्टाफ मेंबर निकले कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल के शुरू होने से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है । भारतीय टीम के सीमित ओवरों के एक वर्तमान खिलाड़ी के अलावा टीम के कई स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया हैं ।

हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि कितने स्टाफ मेंबर कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं । सीएसके 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और इसके बाद एक सप्ताह के जरूरी क्वारंटाइन पीरियड पर थी । टीम की प्रैक्टिस की शुरुआत आज से होनी थी लेकिन अब उसे एक और हफ्ते के लिए होटल में बंद रहना होगा ।

फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स या बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है । चेन्नई के सभी सदस्यों ने दुबई में 6 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है लेकिन अभी ट्रेनिंग शुरू नहीं की है जबकि कुछ टीमों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिनमें राॅयल चैलेंजर बैंगलुरु, राजस्थान राॅयल्स, और किंग्स इलेवन पंजाब शामिल हैं । बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा । इस अवधि के बाद जांच में नेगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी ।

सीएसके आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है । सीएसके ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है और 8 बार फाइनल में जगह बनाई है । सीएसके ने मार्च में टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू किया था, जिसे दो दिन बाद ही कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था । पिछले साल टीम को फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों करीब हार का सामना करना पड़ा था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *