छत्तीसगढ़ में आज होगा सबसे प्रशासनिक उलटफेर, मण्डल 4 बजे के बाद लेंगे CS के चार्ज

Spread the love
रायपुर । आज दोपहर बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई आइएएस अफसरों के विभागों में बदलाव की नोटशीट पर साइन कर सकते हैं ।  मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव राव के विभागों के पद भी खाली हो जाएंगे ।  आज प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से सुनील कुमार कुजूर और अपर मुख्य सचिव केडीपी राव रिटायर हो जाएंगे ।

कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव :

मुख्य सचिव पद के लिए वरिष्ठता के आधार पर राज्य कैडर में 1987 बैच के तीन आइएएस अफसर हैं । सबसे ऊपर सीके खेतान का नाम है । फिर आरपी मंडल और उनके बाद सुब्रमण्यम हैं । कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ, तो खेतान या मंडल में से किसी एक को मुख्य सचिव की कुर्सी मिल सकती है ।

कुछ अफसरों की बदलेगी जिम्मेदारी :

नान मामले में फंसे प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को हाई कोर्ट से जमानत मिलेने के बाद वे चार साल से बिना विभाग के हैं । इन्हें कोई विभाग मिल सकता है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को भी मंत्रालय में विभाग मिल सकता है । इन नामों के अलावा प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव सोनमणि बोरा, डॉ. कमलप्रीत सिंह, अविनाश चंपावत को कुछ और विभागों का प्रभार मिलने के संकेत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *