मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, आज धनतेरस पर, नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य आवासीय परिसरों का किया भूमिपूजन

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने, आज धनतेरस के शुभ अवसर पर, नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य आवासीय परिसरों का किया भूमिपूजन । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा सभी मन्त्र और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

 

नवा रायपुर अटल नगर में 591.75 करोड़ रूपए की लागत से 24 माह में तैयार होंगे भवन ।

रायपुर, 25 अक्टूबर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में 591.75 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रीगणों के आवास गृह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया ।

समारोह छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मंत्री परिषद् के सदस्यों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

 

रायपुर राजधानी में राज्य स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्थाएं एवं विकास के लिए, नया रायपुर क्षेत्र विकसित किया जा रहा है । वर्तमान में यहां मंत्रालय, सचिवालय एवं विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय कार्यालयों का संचालन हो रहा है ।

नया रायपुर क्षेत्र की बसाहट में तेजी लाने एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवा रायपुर के सेक्टर-24 एवं सेक्टर-18 में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मंत्रीगणों के आवास, वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवास निर्माण तथा परिसर के अधोसंरचना विकास कार्य किया जाएगा ।

किस तरह के होंगे नए भवन :
राजभवन कुल 12.60 एकड़ में विकसित होगा । यहां दरबार हॉल और सचिवालय भवन सहित विभिन्न भवन होंगे । मुख्यमंत्री आवास एवं कार्यालय 7.50 एकड़ में होगा ।

  • विधानसभा अध्यक्ष आवास एवं कार्यालय के लिए 3.19 एकड़ भूमि आवंटित की गई है ।
  • मंत्रीगण व नेता प्रतिपक्ष आवास एवं कार्यालय 1.50 एकड़ में होगा । ऐसे 13 आवास बनाए जाएंगे ।
  • वरिष्ठ अधिकारियों हेतु 85 आवास बनेंगे । प्रत्येक आवास 0.45 एकड़ में निर्मित होगा ।
  • इन कार्यों के लिए सेक्टर-24 में 158 एकड़ पर तथा सेक्टर-18 में 64 एकड़ कुल 222 एकड़ भूमि आबंटित की गई है, निर्माण कार्य के लिए 24 माह की समयावधि तय की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *