भारत जोड़ो – संविधान बचाओ विचार यात्रा कल पहुचेगी छत्तीसगढ़, सरायपाली, रायपुर, भिलाई और राजनादगांव में विचार गोष्ठी

Spread the love

रायपुर, 17 मार्च 2020, 18.40 hrs : समाजवादी समागम की ओर से महात्मा गांधी – कस्तूरबा की 150 वीं जयंती और भारतीय समाजवादी आन्दोलन के 85 बरस पूरे होने के अवसर पर “भारत जोड़ो संविधान बचाओ समाजवादी विचार यात्रा दिनांक 30 जनवरी से गाँधी स्मृति दिल्ली से शुरू हुई है जो कि 13 राज्यों में भ्रमण करते हुए 23 मार्च को हैदराबाद में समाप्त होगी ।

यात्रा कल दिनांक 17 मार्च को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रायपुर पहुचेंगी । दिनांक 18 मार्च को दोपहर 12.30 बजे प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता एवं सांध्य 5 बजे मंथन हाल, कचहरी चौक रायपुर में गोष्ठी आयोजित की गई है । यात्रा में समाजवादी आन्दोलन से जुड़े पूर्व विधायक डाक्टर सुनीलम सहित कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, समाजवादी नेता एवं विचारक शामिल हैं ।

यात्रा का मुख्य लक्ष्य संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के साथ समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना करना हैं । संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे सीएए-एनआरसी और एनपीआर का व्यापक विरोध, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी एवं गैरबराबरी, मॉब लिंचिंग, करोड़ों आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश, दलितों, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों पर बढ़ते जुल्मों, गहराते कृषि संकट, श्रम क़ानूनों को ख़त्म कर चार कोड लागू कर 55 करोड़ श्रमिकों के जीवन को असुरक्षित बनाने आदि मुद्दों पर देश में जनमत पैदा कर राष्ट्रव्यापी जन आन्दोलन करना है ताकि सरकारों तथा समाज का ध्यान आकृष्ट कर देश में समतावादी, न्यायपूर्ण व्यवस्था कायम हो सके ।

छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम कि विस्तृत रूप रेखा
17 मार्च – शाम 4 बजे सभा (स्थान- सरायपाली )
शाम 7-30 बजे रायपुर आगमन, रात्रि विश्राम होटल गणपति पंडरी एवं साथियों से भेंट मुलाकात
18 मार्च– दोपहर 12-30 बजे प्रेस कांफ्रेंस, (स्थान -प्रेस क्लब )
शाम 5 बजे सभा विचार गोष्ठी (स्थान – मंथन हाल, कचहरी चौक रायपुर)
शाम 7-30 बजे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य भेंट
19 मार्च – सुबह 10 बजे भिलाई के लिये प्रस्थान
सुबह 11-30 प्रेस कांफ्रेंस (स्थान काफी हाऊस भिलाई)
12-30 सभा, (स्थान- काफी हाऊस भिलाई)
शाम 4 बजे सभा (स्थान-कृषि उपज मण्डी,राजनादगांव)

भवदीय :
गौतम बन्दोपध्याय, डाक्टर राकेश गुप्ता, मनमोहन अग्रवाल, आलोक शुक्ला, अरुण भद्रा, शोभा यादव, जिवेश चौबे,निश्चय बाजपेई, तुकेन्द वर्मा डाक्टर विक्रम विनयशील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *