राजनांदगांव केगौतम भंसाली, सुशील भंसाली की महासमुंद के पास सड़क हादसा में मौत

Spread the love

राजनांदगांव से ओडिशा के खरियार रोड, एक शोक के कार्यक्रम में जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत ।

  • घटना आज रविवार, 15 दिसंबर, सुबह 10 बजे की है । अनियंत्रित, तेज़ रफ़्तार कार, नेशनल हाइवे-353 पर कोसरंगी गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई । कार सीजी-08 एएफ 0650 में सवार गौतमचंद भंसाली (62) और सुशील भंसाली (57) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही महासमुंद से रिश्तेदार तत्काल घटनास्थल पहुंचे और एंबुलेंस से महासमुंद के एक निजी अस्पताल ले गए ।

अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे । कार चालक दिनेश साहू को भी चोटें लगी है। क्योंकि, कार का एयर बैग खुलने गया था इसलिए कार चालक की जान बच गई । शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेज दिया गया है ।

पता चला है कि आज सुबह तीन निजी वाहनों में भंसाली परिवार के लोग दशगात्र कार्यक्रम में खरियार रोड जा रहे थे । सुबह करीब दस बजे महासमुंद और बागबाहरा के बीच में कोसरंगी गांव के पास जिस कार में दोनों भाई गौतम भंसाली और सुशील भंसाली सवार थे वह अनियंत्रित होकर, सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई गई । वाहन चालक तेज रफ्तार चला रहा था, मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए । एयर बैग खुलने से चालक की जान तो बच गई किंतु, कार सवार दोनों सगे भाई की दर्दनाक मौत हो गई ।

गौतम भंसाली राजनांदगांव स्थित युगांतर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संस्थापक सदस्य हैं । वही सुशील भंसाली, भईसा मार्केटिंग के संचालक है । दोनो भाईयों की मौत की सूचना से राजनांदगांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *