सावधान : फेस बुक पर बन रही फेक आईडी… बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं…

Spread the love

रायपुर, 27 सितंबर 2020, 19.20 hrs : इन दिनों अधिकतर लोग चिंतित हो कर अपने परिचितों को सावधान कर रहे हैं । दरअसल, कोई फेस बुक पर उनकी फेक आईडी बना कर उनके परिचितों से पैसों की मांग कर रहा है ।

पिछले कुछ दिनों से अधिकतर लोगों के फ़ेसबुक एकाउंट की फेक आईडी, अर्थात फ़ेसबुक पर झूठा पहचान पत्र (account) बना कर उनके फ्रेंड्स से पैसों की मांग करने वालों की बाढ़ आ गई है ।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री चन्द्रशेखर गंगराड़े, जिनकी फ़ेसबुक की fake ID की जानकारी उन्हें मिलने पर उन्होंने अपने परिचितों को व्हाट्सएप्प से अवगत कराया है । इसी तरह हमारे परिचित पत्रकार, एक वरिष्ठ व्यवसायी तथा अन्य परिचितों के साथ भी यह वारदात हो चुकी है ।

वैसे ज़्यादातर लोग सावधानी बरतते हुए अभी तक तो बचे हुए हैं पर हर कोई बच जाये इसमे शक़ है । फेक आईडी बनाने वाले अपनी माँ, पत्नी, पिता, बच्चे की बीमारी का ही दुखड़ा रो रहे हैं । पर इसके अलावा भी बहुत तरह के संवेदनशील बातें कर आपसे पैसे वसूल कर सकते हैं ।

इसलिए सावधान, किसी की बातों पर एकदम से विश्वास ना करते हुए, पहले पूरी तहकीकात कर लें । इसके अलावा चाहे वो आपका अपना बहुत क़रीबी, कोइन बैंक अधिकारी या किसी भी संस्थान का नाम लेकर आपके बैंक डिटेल्स, एकाउंट नम्बर पूछे तो उसे कितना भी ज़रूरी हो, बिलकुल भी ना बताएं । वरना आपनी मेहनत की कमाई, अपने पैसों से हाथ धो बैठेंगे ।

यदि उचित लगे तो इस news को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक share करें ताकि कोई और इस साजिश से बचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *