“ख़ुद तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे” । कॅरोना को हल्के मत लीजिये । सुनिये ये चेतावनी

Spread the love

रायपुर, 23 मार्च 2020, 23.40 hrs : कोरोना को गम्भीरता से नहीं लेने वालों को ये चेतावनी ज़रूरी है ताकि वे अलर्ट और सावधान हो जाये । “सनम” आपके माता-पिता, भाई-बहन, प्रेमिका, पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार या परिचित कोई भी हो सकते हैं । ख़ुद के साथ, इन्हे भी परेशानी मे मत डालिए । 

खरी खरी सुनिए, वरिष्ठ पत्रकार, अनिल पुसदकर जी से  । हैरानी की बात है की जनता की जान की सुरक्षा की चिंता जनता नही, ख़ुद सरकार कर रही है । मोदी  आपसे अपील कर रहे हैं,  भूपेश बघेल जी अपील कर रहे हैं पर रायपुरिया लोग निकल पड़े हैं बाहर । जैसे बरसात के बाद बिल से चीटियां निकलती है । अरे, रहो भैया घर में, क्यों परेशानी लेकर घर वापस जाना चाहते हो । खुदा न खस्ता कुछ गड़बड़ हो गया तो ? फिर लोग आएंगे घर में बैठने । अभी घूम रहे हो मजे से, फिर लटक जाओगे दीवाल पर फ्रेम में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *