नई दिल्ली, 19 फरवरी 2020, 17.15 hrs : देश की अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण अंग एक बैंकिंग सिस्टम होता है । बैंक ही वो जगह है जहां हर कोई अपनी छोटी-बड़ी सेविंग कर भविष्य की योजनाएं बनाता है ।
सोचिए की सालों साल आपने अपनी कमाई से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचा कर बैंक में जमा किया और अचानक एक दिन आपको पता चले की आपका पैसा डूब गया । दरअसल ऐसी स्थिति बैंकिंग व्यवस्था चरमराने की वजह से होती है ।
आज फिर महाराष्ट्र में एक बैंक घोटाला सामने आया है । नवी मुंबई के पनवेल शहर में मौजूद कर्नाला सहकारी बैंक में 500 से ज्यादा करोड़ के घोटाले का मामला पुलिस ने दर्ज किया है ।
आपको याद होगा महाराष्ट्र में हाल में ही पीएमसी बैंक घोटाला का खुलासा हुआ था । कई ऐसे घोटाले भी याद होंगे जब देश का बड़ा व्यापारी या कारोबारी बैंक लोन न चुका पाने की स्थिति में देश छोड़कर चला गया और बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगा गया ।
महाराष्ट्र में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बैंक घोटाला, 76 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज । जानते हैं ऐसे ही देश के बड़े बैंक घोटालों के बारे में जिसकी वजह से बैंकिंग व्यवस्था चरमरा गई :
पंजाब नेशनल बैंक घोटाला : नीरव मोदी का पंजाब बैंक घोटाला आपको याद होगा । इस बैंक घोटाले को भारत के बैंकिंग क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला (11,400 करोड़ रुपये) कहा जाता है । इस घोटाले के मुख्य आरोपी ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहूल चौकसी हैं । बैंकों को 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगाकर दोनों आरोपी विदेश फरार हो गए हैं । हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी 5870 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है ।
विजय माल्या का बैंक घोटाला : शराब कारोबारी विजय माल्या ने भी बैंकों से 9 हजार करोड़ से ज्यादा का उधार लिया और न चुका पाने की स्थिति में विदेश फरार हो गया है । माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर देश के 13 बैंकों का 9,432 करोड़ रुपए का कर्ज था जिनमे सबसे अधिक लोन 1600 करोड़; स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है, इसके बाद PNB और IDBI प्रत्येक का 800 करोड़ , बैंक ऑफ़ इंडिया का 650 करोड़, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 550 करोड़ शामिल है । माल्या के विदेश भागने के बाद से लगातार भारत सरकार उसका भारत प्रत्यार्पन कराने की कोशिशों में लगी हुई है ।
पीएमसी बैंक घोटाला : पंजाब व महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक में एक बड़ा घोटाला हाल में ही सामने आया. यह फाइनैंशल फ्रॉड लगभग एक दशक से चल रहा था । जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि जॉय थॉमस की अगुआई में बैंक मैनेजमेंट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी HDIL को फंड दिलाने के लिए हजारों डमी अकाउंट खोले हुए थे । यह खेल करीब 10 साल से चल रहा था. रेगुलेटर को शुरुआत में पता चला कि थॉमस और मैनेजमेंट के कुछ लोगों ने मिलकर 4,226 करोड़ रुपये (बैंक के टोटल लोन का 73% हिस्सा) सिर्फ एक ही कंपनी HDIL को दिए थे, जो अब दिवालिया हो गई है ।
रोटोमैक पैन घोटाला : बैंक क्षेत्र को एक और झटका रोटोमैक पैन घोटाले के नाम से मशहूर है । रोटोमैक के प्रमोटर विक्रम कोठारी पर सात बैंकों से 3,695 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है । विक्रम कोठारी ने 2008 से 2013 के बीच पब्लिक सेक्टर के बैंकों की मदद ली । इस दौरान कोठारी ने अपने विदेशी खरीदारों और सप्लायर्स को पेमेंट करने के लिए फॉरन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) का सहारा लिया । मध्यस्थ व्यापार और पैन की मैन्युफैक्चरिंग में लगी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने 2008 से 2013 के बीच नियमित रूप से 15 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये की क्रेडिट रैंगिंग के लिए 7 बैंकों को अप्रोच किया । इनमें कानपुर के द मॉल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की इंटरनैशनल बिजनस ब्रांच भी शामिल है । इसके बाद पैसे का इस्तेमाल बायर्स और सप्लायर्स का बकाया चुकाने की जगह, पैसे को रोटोमैक और उसकी साहयक कंपनियों में घुमा दिया गया ।
आरपी इन्फोसिस्टम बैंक घोटाला : इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है । आरोप है कि आरपी इन्फोसिस्टम कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके 515 करोड़ का कर्ज लिया और बाद में लौटाने से इनकार कर दिया । यह घोटाला कोलकाता का है और इसमें आईडीबीआई बैंक को भी चूना लगाया गया है ।
सिम्भावली शुगर्स लोन घोटाला : ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सिम्भावली शुगर्स पर 200 करोड़ के लोन डिफॉल्ट का आरोप लगाया है । इस मामले में सीबीआई ने कंपनी के चेयरमैन, सीईओ और एमडी, सीएफओ और डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है । इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने कुल 8 ठिकानों पर छापेमारे की है. इन 8 जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें एक उत्तर प्रदेश के हापुड, एक नोएडा और 6 ठिकाने दिल्ली के हैं ।