सपने में 2014 से आ रहे बाबा ने कहा था … यहां  खोदो … 7 साल बाद मानी बात… खुदाई करवाने पर पहाड़ में दबे मिले शिवलिंग और…

Spread the love

रायगढ़, 20 अगस्त 2021, 17.45 hrs : रायगढ़ छत्तीसगढ़ के एक युवक के सपने में बाबा आकर कहा था कि शिवलिंग जंगल में दबा है ।

रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक, गांव कलगीटार गांव के पास जंगल में खुदाई के दौरान शिवलिंग, ब्रम्हा, विष्णु व महेश के पिंड सहित रुद्राक्ष मिले । सारंगढ़ के धुता गांव निवासी रामगोपाल चौहान ने दावा किया है कि इस स्थान का लगातार उसको सपना आ रहा था । सपना देखने के बाद वह अपनी दीदी और जीजा के गांव पहुंचा । बुधवार को गांव के अन्य लोगों के साथ उस स्थान पर जा कर खुदाई की गई । खुदाई में एक शिवलिंग, 3 कलश, 3 त्रिशूल, 547 रुद्राक्ष, तांबे का सांप और ब्रम्हा-विष्णु-महेश के पिंड मिले हैं ।

रामगोपाल चौहान के अनुसार सारंगढ़ के धुता गांव के इस स्थान का उन्हें  सपना आता था ।  वह अपनी दीदी और जीजा के गांव पहुंचे । बुधवार को गांव के अन्य लोगों के साथ उस स्थान पर जा कर खुदाई की । खुदाई के दौरान एक शिवलिंग, 3 कलश, 3 त्रिशूल, 547 रुद्राक्ष, तांबे का सांप और ब्रम्हा-विष्णु-महेश के पिंड भी मिले हैं ।

2014 में रामगोपाल काम करने के लिए चेन्नई गया हुआ था । तब से उसे सपने आ रहे थे जिसमें उसकी मुलाकात एक बाबा से होती थी । युवक महामृत्युजंय मंत्र का जाप करने लगा । फिर तीन चार दिन पहले अपनी बहन के घर पहुंचा तो फिर उसे सपने आने लगे । उसने अपनी बहन व जीजा को बताया । उसने गांव के कुछ लोगों को जानकारी दी, लेकिन पहाड़ में किसी बाबा के होने से ग्रामीणों ने इनकार किया तो वह मंगलवार को देववन योनी जंगल में पहुंचा और जिस जगह की उसे सपने आते थे, वहां उसने एक झंडा गाड़ दिया ।

बुधवार को ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा और उस जगह खुदाई करने।पर उसे 1 शिव लिंग, 3 कलश, 3 त्रिशुल, 547 रूद्राक्ष, तांब के सांप व ब्रम्हा-विष्णु-महेश के पिंड भी मिले । इसकी जानकारी आसपास के गांवों में हुई तो लोग अब वहां पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं । रामगोपाल चौहान 26 साल सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धुता के निवासी है । बरमकेला ब्लॉक के कलगाटार में उसकी बहन व जीजा रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *