असंगठित कामगार काँग्रेस की नई पहल…अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती व ईद की बधाई से प्रारंभ किया प्रशिक्षण शिविर…

Spread the love

रायपुर, 14 मई 2021, 17.55 hrs : अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद की बधाई के साथ आज असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया ।

कार्यक्रम में विशेष रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी कमल, मध्य प्रदेश के विधायक एवं प्रभारी पांची लाल मेढा, छत्तीसगढ़ प्रदेश से श्रीमती शकुन डेहरिया, प्रभारी असंगठित कामगार कांग्रेस चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी प्रदेश महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस आलोक पांडेय उपस्थिति थे ।

कार्यक्रम में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के असंगठित कामगार कांग्रेस के सोशल मीडिया के सदस्यों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ । इस अवसर पर अरविंद सिंह ने छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार प्रदेश कांग्रेस के कार्यों को खूब सराहा साथ ही सोशल मीडिया में की जा रही गतिविधियों पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर की । सोशल मिडीया की शक्ति को पहचानते हुए उस पर तेज गति से आगे बढ़ने कि अपील सभी सदस्यों की ।

श्री कमल ने सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों उसकी उपयोगिता उसके संचालन की प्रक्रिया उसके महत्व व भावी योजनायें असंगठित कामगार कांग्रेस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी तथा सोशल मीडिया सदस्यों की जिज्ञासाओं प्रश्नों शंकाओ का निराकरण भी किया । उन्होंने कहा कि ऐसा ही प्रशिक्षण निरंतर समय-समय पर देते रहनजे ज़रूरी है । कोरोना काल के पश्चात आमने सामने एक प्रदेश स्तरीय भव्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन की योजना की जानकारी दी ।

बैठक में मध्यप्रदेश के विधायक छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रभारी पांची लाल मेड़ा ने भी सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ असंगठित कामगर कांग्रेस की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी शकुन डहरिया ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया के जरिये मजदूरों की मांगों को उचित बतलाते हुए केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ से भेदभाव का आरोप लगाया और छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुचाने की बात कही ।

श्रीमती शकुन डहरिया ने बताया की मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ श्रम विभाग बहुत सारे निरंतर कार्य कर रहा है। जिसमें इस कोरोना काल में मजदूरों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था सफलता पूर्वक की जा रही है। साथ ही मंत्री महोदय के द्वारा इस कोरोना काल में अपने गांव में या शहरों में फंसे हुए मजदूरों को गांव पर अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराने के सम्भावनाओं पर कार्य, शहरों में जो मजदूर हैं उन्हें खाद्यान्न की व्यवस्था वही उपलब्ध करवाने इत्यादि में गंभीरता से किए जा रहे कार्य की जानकारी दी । प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला जी ने इस अवसर पर कल से होने वाले किसानों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया दिनांक 15/05/2021, शनिवार को सबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रदेश किसान कांग्रेस केन्द्र सरकार के द्वारा उर्वरकों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एवं रासायनिक खाद्य की कीमत में वृद्धि को कम करने की मांग को लेकर अपने- अपने घरों में धरना देंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशील योजनाओ गरीब मजदूरों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता उनके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधा का विस्तार,ऐसे बालक बालिका जिन के घर के पालक सदस्यों का निधन हो गया । उनको निशुल्क शिक्षा छात्रवृत्ति देना यह सारे कदम के विषय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराया गया । इन सब कार्यों हेतु असंगठित कामगार संगठन ने जो मांगे जो प्रयास सरकार के समक्ष की थी । उसकी जानकारी भी दी। श्री पांडे छत्तीसगढ़ के समस्त किसान मजदूर के लिए किए जाने वाले कल के धरने पर असंगठित कामगार के सभी सदस्यों को सहयोग करने का निर्देश कार्यक्रम में दिया । समस्त वरिष्ठ नेताओं ने अपने उद्धबोधन का प्रारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त निवासियों को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती एवं ईद की शुभकामनाओं से की। इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष तौर पर पूरे प्रदेश से प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे । प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला ने उक्त जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *