एग्जिट पोल्स के अनुसार बंगाल में दीदी हैट्रिक के साथ बन रही दादा… असम में फिर बीजेपी सरकार…

Spread the love

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2021, 19.45 hrs : आज पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान संपन्न हो गए । आखिरी चरण के मतदान संपन्न होते ही पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई ।

अब सभी दलों को 2 मई का इंतजार है, जिस दिन विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे । एग्जिट पोल के जरिए ये पता चल सकता है कि किस राज्य में कौन दल किस पर भारी है । हालांकि ये नतीजों की असल तस्वीर नहीं है लेकिन 2 मई को होने वाली काउंटिंग से पहले कुछ तस्वीर साफ कर सकती है ।

 इन पांच राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया 27 मार्च से पहले चरण की वोटिंग के साथ शुरू हो गई थी । इसमें पश्चिम बंगाल के 30 और असम के 47 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे । हालांकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को तीसरे चरण में सभी सीटों पर एक ही बार में मतदान सम्पन्न हो गए थे । (news18.com)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *