रायपुर, 05 अक्टूबर 2020, 20.20 hrs : कोरोना के दोबारा संक्रमित पाये जाने पर प्रदेश के सीनियर डॉक्टर राकेश गया ने किया है यह खुलासा ।
MoHFW द्वारा 8 मई को जारी advisory के अनुसार दोबारा टेस्ट का प्रोटोकॉल 10 दिन बाद नहीं होता है । 42 दिन तक हल्के लक्षण होने पर भी टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है । यह पॉजिटिव टेस्ट ठीक हो चुके मरीज के शरीर से मृत वायरस की खोल के प्रोटीन से पॉजिटिव आता है । लेकिन वायरस लगातार मृत्य ही रहता है ।
दरअसल, यह मरीज दूसरों को संक्रमित नहीं कर सकता यह गाइड लाइन में है । इसलिए यह माना जा सकता है कि विज और पाल दोबारा संक्रमित नहीं हैं ।
इस बात की पुष्टि, सीनियर डॉ. राकेश गुप्ता ने भी यह लिंक भेज कर की है : https://www.mohfw.gov.in/pdf/FAQsonRevisedDischargePolicy.pdf