अपील : आपके सहयोग से जीतेंगे कोरोना से जंग । प्रदेश के दानदाता सहयोग राशि “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में ही दें

Spread the love

रायपुर, 10 अप्रैल 2020, 00.20 hrs : कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिये प्रदेश के अनेक दानदाताओं ने सहयोग राशि दी है और आगे नही यह सहयोग सतत जारी है । कुछ दानदाता आर्थिक सहयोग कर रहे हैं वहीं कुछ राशन इत्यादि बांट रहे हैं ।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अनेक मेडिकल उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं जैसे टेस्टिंग किट्स, पर्सनल प्रोटेक्टिंग इक्विपमेंट, वेंटिलेटर, मास्क इत्यादि । इसके अलावा गरीब मजदूर और कामगारों को राशन इत्यादि मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी भी राज्य सरकार कर रही है । ऐसे में आर्थिक सहयोग अति आवश्यक हो जाता है ।

मुख्यमंत्री तथा अन्य भी लगातार आर्थिक सहयोग की अपील कर रहे हैं । इसलिए दानदाता जितना भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं उसे “मुख्यमंत्री राहत कोष” में ही देना ज़रूरी है ताकि प्रदेश स्तर पर आवश्यक चीज़ो का कार्य किया जा सके । जितने भी उद्योगपति, बड़े व्यवसायी इत्यादि अपनी ओर से जो सहयोग कर रहे हैं उनमें से कुछ लोग “प्रधानमंत्री केयर फण्ड” में भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं ।

वैसे, सहयोग हम किसे और कितना दें ये पूरी तरह से हम पर है । इसमें कोई दबाव नहीं सिर्फ़ अनुरोध है कि, हमारा पहला फ़र्ज़ अपने प्रदेश के प्रति है । इसलिए अपना आर्थिक सहयोग “मुख्यमंत्री राहत कोष” में ही देने से प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के जंग में पूरी तैयारी से उतर सकेगी । अपना सहयोग “मुख्यमंत्री राहत कोष” में ही करें तभी हम कोरोना से जंग जीतेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *