विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की प्रदेशवासियों से अपील – अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हों जागरूक

Spread the love

रायपुर, 10 अप्रैल 2020, 14.05 hrs : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए, उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक होने की अपील की है ।

उन्होंने कहा है कि ग्रामीण स्तर के लोगों को इस महामारी से बचाव के लिये जागरूक करते रहें । अपने सहयोगियों के साथ खुद, ये निश्चित करें कि अपने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में कोई भी, बुनियादी सुविधाओं से वंचित ना हो ।

ग्रामीणों के देखरेख, पोषण और सामाजिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी आप लें तथा इस काम के लिए सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों से आवश्यक सहयोग भी लें ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत कोरोना वायरस की महामारी से व्यथित हैं की इस कारण जनधन की हानि हो रही है । उन्होंने कोरोना संक्रमित और प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है ।

डॉ. महंत ने व्यक्तिगत अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी स्व-सहायता समूह, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारी, प्रतिष्ठित नागरिक यथा सम्भव सहयोग करें तथा जनकल्याण के साथ साथ राहत एवं बचाव के लिए आगे आएं ।

डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि यह हमारी परीक्षा की घड़ी है और ऐसे समय में हम सब मिलकर जनता की मदद के लिए सामुहिक प्रयास करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *