रायपुर, 05 सितंबर 2020, 23.20 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दोपहर 1 बजे, अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी बैठक लेंगे । सम्भावना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी रायपुर में एक और लॉक डाउन लग सकता है ।
मुख्यमंत्री सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे ।
पता चला है कि कल लॉकडाउन पर भी चर्चा हो सकती है । यह लॉक डाउन 7 से 15 दिन का हो सकता है । किन्तु, लॉकडाउन पर केंद्र सरकार का निर्देश आड़े आ सकता है । लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार लॉक डाउन पर कड़े निर्णय भी ले सकती है ।
लॉकडाउन की संभावना इसलिए भी है, क्योंकि कल की बैठक में ना सिर्फ चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल, सभी जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व निगम आयुक्त के अलावा सभी मंत्रियों भी खास तौर पर इस बैठक में शामिल होंगे । साथ ही स्वास्थ्य विभाग और सीएम सचिवालय और शीर्ष आला अफसरों को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा है ।