रायपुर, 17 मई 2020, 13.15 hrs : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान “अम्फान” के आने की संभावना जताई है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ में भी तेज आंधी तूफान के साथ, बारिश होने की सम्भावना हैं । साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है ।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है । इस तूफान के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है । इस चक्रवाती तूफान को “अम्फान” (Cyclone Amphan) नाम दिया गया है ।
चक्रीय चक्रवात अभी दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है जो 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरपूर्व दिशा में आगे बढ रहा है । इस चक्रबत का उत्तर बंगाल की खाड़ी में टकराने की सम्भावना है जो अगले 24 घंटों में तूफान का रूप ले सकता है । संभावित तूफान उत्तर ओडिशा, दक्षिणी बंगाल या बांग्लादेश से भी टकराने की आशंका जताई जा रही है ।
छत्तीसगढ़ में अलर्ट :
चक्रवाती तूफान अम्फान का असर प्रदेश में व्यापक स्तर पर देखा जाएगा । तूफान के चलते तेज आंधी तूफान के साथ मध्यम से हल्की बारिश हो सकती हैं, साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों जताई हैं । वही किसी प्रकार के आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट कर दिया गया हैं ।