आंध्र सीएम केसी राव की बहन बनाएंगी नई पार्टी… CM बोले – इतना आसान नहीं…

Spread the love

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी 2021, 13.05 hrs : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला अपनी नई क्षेत्रीय पार्टी का जल्द ऐलान कर सकती हैं ।

वाईएसआरसी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की है कि वाई एस शर्मिला ने मंगलवार को अपने 30-35 भरोसेमंद लोगों के साथ अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है । यह बैठक हैदराबाद के लोटस पॉन्ड में स्थित उनके आवास पर बुलाई गई है और इसमें नई पार्टी की रूपरेखा को लेकर चर्चा होगी ।

The Yuvajana Sramika Rythu Congress Party के नेता का कहना है कि वाई एस शर्मिला नई पार्टी के गठन को लेकर दिलचस्पी ले रही है । हो सकता है कि इस बैठक में वो इस पर अपनी राय रखें । हमें उम्मीद है कि बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि क्या वो एक नई पार्टी बनाना चाहती हैं या फिर उनकी रणनीति कुछ और है ।

सोमवार से सोशल मीडिया पर वाई एस शर्मिला का एक पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा है । इस पोस्टर में शर्मिला के अलावा उनके पिता स्वर्गीय वाई एस राजशेखर रेड्डी भी नजर आ रहे हैं । यह भी कहा जा रहा है कि यह पोस्टर उनके आवास पर भी लगाए जाएंगे । इस पोस्टर पर स्लोगन भी लिखे गये हैं । इसमें लिखा हुआ है कि वाईएसआर के कल्याणकारी कार्य सिर्फ शर्मिला के साथ ही संभव हैं । इसमें शर्मिला की मां विजयलक्ष्मी की तस्वीर भी नजर आ रही है ।

इस पोस्टर के वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि शर्मिला तेलंगाना में अपनी नई पार्टी को लॉन्च करने पर काम कर रही है । हालांकि अभी इसे लेकर आंध्र प्रदेश की सीएम की बहन की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है ।

बहरहाल इस मुद्दे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी राव ने कहा है वाई एस शर्मिला का नाम लिये बिना कहा कि इस बात की राज्य में काफी चर्चा हो रही है कि नई क्षेत्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा । लेकिन आज के दौर में एक राजनीतिक पार्टी को चलाना इतना आसान नहीं है । नई पार्टी को लॉन्च करने में बड़ी तनाव झेलना पड़ता है । हमने तेलंगाना में पहले कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को लॉन्च होते हुए देखा है । लेकिन यह सभी धूल में मिल गए । टीआरएस ही एक ऐसी पार्टी है जो टीडीपी के बाद टिक सकी । (jansatta.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *