सरगुजा, अम्बिकापुर की राजमाता देवेंद्र कुमारी जी का दुःखद निधन, अंतिम संस्कार 13 फरवरी को अम्बिकापुर में

Spread the love

रायपुर, 10 फरवरी 2020, 22.00 hrs : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी की माताश्री राजमाता देवेन्द्र कुमारी जी का आज शाम दिल्ली में दुखद निधन हो गया है ।
(13.07.1933 – 10.02.2020)

ज्ञात हो कि राजमाता लम्बे समय से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में स्वास्थतग कारणों से भर्ती थीं ।

हिमांचल प्रदेश के जुब्बल रियासत की राजकुमारी तथा सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव जी का 10 फरवरी 2020 को मेदांता हॉस्पिटल में शाम 07:20 बजे दुःखद निधन हो गया है ।

राजमाता के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है । डॉ. महंत एवं श्रीमती महंत ने कहा है कि राजमाता के निधन की खबर से वे स्तब्ध हैं । वे प्रेम और ममता की प्रतिमूर्ति थीं और अनेक मौकों पर उनका सानिध्य प्राप्त करने का अवसर मिलता रहा । महाराजा स्व. सिंहदेव एवं राजमाता से महंत परिवार का काफी गहरा नाता व पारिवारिक संबंध रहा है । उनके निधन से समूचा महंत परिवार भी शोकाकुल है । राजमाता का निधन सरगुजा संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है ।

कल उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्तिथ उनके निवास में रखा जाएगा और 12 फरवरी 2020 को विशेष विमान से उन्हे अम्बिकापुर दरिमा लाया जाएगा । अम्बिकापुर के रानी तालाब में उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा ।

राजमाता को विनम्र श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *