भारत के क्रिकेट के आल राउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने क्रिकेट जगत के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास का ऐलान किया ।
इरफान पठान देश के क्रिकेट टीम के आल राउंडर प्लेयर थे । उन्होंने 2 अक्टूबर, 2012 को अंतिम मैच खेला था । “स्विग के किंग” इरफ़ान सन्यास लेते वक़्त बहुत भावुक हो गए थे । उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनका पहला प्यार था जिसे वो छोड़ रहे हैं ।
इरफ़ान पठान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं ही हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। ये मुख्य रूप से तो गेंदबाज है लेकिन ये हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में आते हैं । पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले दिन और पहले ओवर में ही इरफ़ान ने हैट्रिक लगाई थी ।
पाकिस्तान ने अपना खाता भी नहीं खोला था. पहली तीन गेंदों में एक भी रन नहीं । चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर एक-एक कर तीन बैट्समैन आउट हुए । हैट्रिक. इंडिया का पहला फ़ास्ट बॉलर, जिसने हैट्रिक ली हो ।
इरफ़ान पठान के सन्यास से उनके समर्थकों में गहरी निराशा छा गई ।