कवर्धा में सभी शैक्षणिक संस्थान आज रहे बंद… तनाव के कारण ऑनलाइन-ऑफलाइन  परीक्षाएं निरस्त…  पुलिस का फ्लैग मार्च…

Spread the love

कवर्धा, 04 अक्टूबर 2021, 18.05 hrs : छत्तीसगढ़, कवर्धा में रविवार को हुए धार्मिक उपद्रव के कारण सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद किये गए हैं । जिला प्रशासन ने एक दिन की छुट्‌टी करने की घोषणा की है ।

कवर्धा में होने वाली सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है । क्षेत्र में अब भी तनाव की स्थिति  है । कल रात पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला । जिले में   धारा-144 लागू है ।

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश में जारी कर कहा है कि कवर्धा में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, महाविद्यालय और सभी कोचिंग संस्थान 4 अक्टूबर को एक दिन के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे । दुर्ग यूनिवर्सिटी से जुड़े संस्थानों की ऑनलाइन परीक्षा को छूट दी गई है। आदेश का पालन करने के लिए DEO, बाल विकास अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्यों को आदेशित किया है ।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस नहीं स्तिथि संभाल नहीं पा रही है । शांति स्थापित करने के लिए पुलिस और स्थानीय नेताओं की बैठक बुलाई गई जिसमें IG विवेकानंद सिन्हा भी मौजूद थे । बैठक में एक भाजपा नेता का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ । हालात पहले से संवेदनशील थे, लेकिन पुलिस इंटेलीजेंस फेल रहा । अब जिले के पुराने अधिकारियों को सहयोग के लिए बुलाया जा रहा है ।

वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ था मामला । रविवार दोपहर कुछ युवकों ने अपना झंडा चौराहे पर लगा दिया । इसे लेकर दो गुटों के युवक सड़क पर लाठी-डंडे लेकर उतर आए । एक दूसरे को पीटा, पत्थरबाजी हुई। पुलिस की आंखों के सामने एक युवक को भीड़ पीटती रही । मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज कवर्धा के अस्पताल में कराया जा रहा है । वैसे शहर में अब शांति है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *