भोपाल, 9 मार्च 2020, 11.24 hrs : अभी अभी बड़ी ख़बर निकली है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी नेतृत्व के समक्ष दावा किया है कि उनके पास काँग्रेस के 40 विधायकों का समर्थन है । यदि यह सच है तो पार्टी नेतृत्व के लिए यह गहराई से चिंतन करने वाली बात है ।
सिंधिया के इस कदम की चर्चा, दबी जुबान से लोग, लम्बे समय से करते आ रहे थे । माना जा रहा है कि यह स्तिथि, वरिष्ट पदाधिकारी और आम सदस्यों से पार्टी नेतृत्व की दूरी ही है । अलगे एक-दो दिनों की राजनीतिक हलचल के कारण, काँग्रेस की “होली”, लगता है अब “हो ली” । पनघट की डगर बहुत कठिन दिख रही है ।
इधर, मध्यप्रदेश के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है । कमलनाथ का दावा है कि सरकार स्थिर है, कोई खतरा नहीं है ।
मुख्यमंत्री का ये कदम शायद कैबिन को रिशफल करने की कवायद हो सकती है । किंतु इस्तीफ़ा देने वालो में, वो मंत्री नहीं हैं जो सिंधिया समर्थक हैं और बेंगलुरु में बैठे हैं ।
कमलनाथ ने एक बयान में कहा है कि सरकार को अस्थिर करने वालों की मंशा सफल होने नहीं दूँगा । बीजेपी, सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है ।