सही है सरकार का फैसला, अब नहीं होगा लॉक डाउन । खुश हैं लोग, पर ज़रूरी है टाइम निर्धारण । आम जनों की सोच… शाम 6/7 बजे तक ही खुलें बाज़ार…

Spread the love

रायपुर, 20 अगस्त 2020, 20.10 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है कि अब प्रदेश में लॉक डाउन नहीं होगा । इस फैसले से सभी वर्ग उत्साहित और खुश हैं ।

वहीं कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से भी लोग भयभीत और परेशान हैं । लोगों का मानना है कि लॉक डाउन हटते ही संक्रमण और बढ़ेगा । पर बाज़ार खुलना भी ज़रूरी है ।

इसका बेहतर उपाय यही होगा कि बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 या 7 बजे तक ही खुले । इससे बेवजह घूमने वालों पर भी नियंत्रण रहेगा और लोगों के कामकाज के साथ साथ व्यवसाय में भी सुधार आएगा, आर्थिक स्थिति सुधरेगी ।

सरकारी और अन्य कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है जिससे सभी कार्य बहुत प्रभावित हो रहे हैं । कार्यालयों में एक बार मे सिर्फ़ 5 लोग ही, सभी बचाव के उपायों के साथ प्रवेश करें । इससे सभी को सुविधा होगी और कार्य भी सुचारू रूप से चलेंगे । इसके अलावा अभी कुछ समय तक यदि सम्भव हो तो रविवार को भी बाज़ार खुल सकते हैं पर सिर्फ़ सुबह से दोपहर 2 बजे तक ।

ये निर्णय सरकार को जनहित में लेना चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *