अलर्ट जारी… मार्च के 11 दिन बंद रहेंगे बैंक…

Spread the love

रायपुर, 25 फ़रवरी 2021, 20.50 hrs : प्रति वर्ष मार्च के महीने में  ज़्यादातर कार्यालय और बैंकों से जुड़े कामकाज ज़्यादा बढ़े रहते हैं । इस मार्च में भी ज़्यादातर कार्यालय और बैंक्स में 11 छुट्टियां है ।

सरकारी आदेशानुसार बैंक महीने के हर रविवार और दूसरे शनिवार को बंद रहते हैं । लेकिन ऐसे हालात बने है कि इस मार्च महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे ।

बैंक बन्द रहने की तिथि :

5 मार्च को Aizawl  (आइजोल- मिजोरम की राजधानी) में सारे बैंक बंद रहेंगे ।

11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा ।

13 मार्च को बैंकों में द्वितीय शनिवार की छुट्टी

14 मार्च :रविवार को बैंकों का अवकाश रहेगा ।

15 मार्च दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है ।

21 मार्च रविवार को बैंकों का अवकाश रहेगा ।

22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे ।

27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे ।

28 मार्च को रविवार है । लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे ।

29 और 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *