रायपुर, 10 मई 2020, 20.10 hrs : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री कोमा में हैं । उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है । उनके दिमाग मे कोई एक्टिविटी नहीं है । अजीत जोगी को 24 घण्टे से भी अधिक समय, कल, शनिवार को रायपुर स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया था ।
10 मई की सुबह नारायणा अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में हैं, उनकी हालत गंभीर है । अगले 24 घण्टे उनके लिये बहुत ही नाज़ुक हैं ।
अगले 48 घंटों में पता चलेगा कि उनका शरीर दवाओं पर कैसे प्रतिक्रिया कर रहा है । श्रीनारायणा अस्पताल में डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में सुपर स्पेशलिस्ट 8 डॉक्टरों की टीम जोगी के इलाज में लगी है ।
मस्तिष्क में आक्सीजन नहीं पहुंच पाई : नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि सांस न ले पाने (रेस्पिरेटरी अरेस्ट) के कारण कुछ देर तक उनके मस्तिष्क में आक्सीजन नहीं गई । इस वजह से दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है ।
उन्होंने बताया कि मेडिकल टर्म में इसे हाइपोक्सिया कहा जाता है । इस स्थिति में शरीर या शरीर के अंग को टिश्यू लेवल पर पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिल पाती है । अभी की स्थिति में जोगी के मस्तिष्क में न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग न के बराबर हैं ।
भाजपा नेता नंद कुमार साय ने शुरू किया महामृत्युंजय जप : अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, भाजपा नेता नंद कुमार साय ने जोगी की स्वास्थ्य कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू किया है । अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़वासियों से अपने पिता के स्वस्थ होने के लिए आशीर्वाद मांगा है ।