टाटा ग्रुप ने खरीदा एयर इंडिया …  68 साल के बाद एयर इंडिया फिर होगी टाटा की …

Spread the love

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2021, 16.05 hrs : टाटा इंडिया की हुई एयर इंडिया । सरकार ने बताया कि टाटा ग्रुप 2700 करोड़ कैश जमा करेगी ।

68 वर्ष के बाद अब एयर इंडिया फिर टाटा इंडिया की हो गई । सरकार ने बताया है कि टाटा ग्रुप ने 1800 हज़ार करोड़ की बोली लगाई थी । यह राशि टाटा ग्रुप कैश ने देगी । ये डील दिसम्बर तक एयर इंडिया से होगी ।

घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली टाटा ग्रुप ने जीत ली है । ग्रुप ने 18000 करोड़ रुपए में बोली जीती है । अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का नया मालिक होगा । पिछले हफ्ते से ही चर्चा थी कि एयर इंडिया के लिए सबसे मजबूत नाम टाटा ग्रुप का है । मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव में टाटा ग्रुप को सबसे मजबूत मानते हुए एयर इंडिया ग्रुप को देने की वकालत की थी ।

रतन टाटा ने ट्वीट किया है – Welcome back Air India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *