एक बार फिर, छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी बनी KBC की करोड़पति, 7 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल….

Spread the love

जगदलपुर, 21 नवंबर 2020, 20.55 hrs : एक बार फिर, छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दस ने सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी में 1 करोड़ का ईनाम जीता । वे 7 करोड़ के सवाल को हल करने में एक पायदान पीछे हैं ।

जगदलपुर में रहने वाली अनूपा दास सीजन 12 में एक करोड़ रुपये जीत गईं हैं । सोनी टीवी पर उनका शो अगले हफ्ते 25 नवंबर को प्रसारित किया जायेगा ।  अनूपा एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बन गयी है । देखना होगा कि अनूपा सात करोड़ के सवाल का जवाब देकर इतिहास रच पाती है या नही

तीन बहनों में सबसे बड़ी अनूपा दास की प्रारंभिक कॉलेज की शिक्षा जगदलपुर से ही की है । अनूपा दास दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई भी कर चुकीं है । वर्तमान में वे आसना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फिजिक्स विषय पर व्याख्याता पद पर पदस्थ है ।

जगदलपुर में  रहने वाली अनूपा दास की माँ सरस्वती दास कैंसर जैसे गंभीर बिमारी से पीड़ित है । बिमारी की जानकारी मिलने के बाद अनूपा दास अपनी माँ के ईलाज के लिये फ़रवरी माह में मुंबाई चली गई । इस बीच मार्च – अप्रेल में लॉक डाउन लग गया । माँ बेटी किराये के मकान में रहने को मजबूर हो गये थे । अनलॉक 4 में अनूपा जगदलपुर पहुंची और यहीं से केबीसी में जाने प्रयास किया जिसमें वे सफल भी रहीं । अनूपा दास केबीसी के हॉट सीट तक भी पहुँची और अब तक एक करोड़ रुपय जीत चुकीं है ।

अनूपा बतातीं हैं की केबीसी शो के बीच में अमिताभ ने परिवार के बारे में पूछा, अनूपा ने बताया कि उनकी माँ को 2019 में कैंसर हुआ जब जरूरत थी लोगो ने उनका साथ दिया । अमिताभ ने जब अनूपा की  अनूपा दास के पिता पंडित दिनेश दास ज्योतिष है जबकि माता सरस्वती दास रिटायर्ड बैंकर है । बस्तर का नाम ऊंचा करने पर शहर में उत्कल समाज बेहद खुश है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *