राजनांदगांव, बिलासपुर के बाद जगदलपुर निगम में भी कांग्रेस की महापौर, कांग्रेस की सफिरा साहू बनी महापौर

Spread the love

जगदलपुर : जगदलपुर नगर निगम में भी हुआ कांग्रेस का कब्जा । कांग्रेस की सफिरा साहू के हाथ होगी जगदलपुर शहर की चाबी । महापौर सफिरा के पक्ष में 28 वोट और भाजपा की दीप्ति पांडेय के पक्ष में 19 वोट पड़े । चुनाव के दौरान कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया ।

जगदलपुर में आज, महापौर पद के लिए कांग्रेस की कविता साहू व सफिरा साहू तथा भाजपा की ओर से दीप्ति पांडेय ने नामांकन दाखिल किया था । किंतु, मतदान के पहले ही कविता साहू ने अपना नाम वापस ले लिया था । इससे सफिरा साहू और दीप्ति पांडेय के बीच सीधा मुकाबला हो गया, जिसमें सफिरा ने बाजी मारी । जगदलपुर में वार्डों की संख्या 48 है । नगरीय निकाय चुनाव में 28 वार्डों में कांग्रेस और 19 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीते थे साथ ही एक वार्ड निर्दलीय पार्षद जीता । यहाँ महापौर बनने के लिए 25 पार्षदों के समर्थन की जरूरत थी । कांग्रेस को इस एक निर्दलीय का भी समर्थन मिल गया और महापौर बन गईं काँग्रेस की सफ़िरा साहू ।

इस तरह, 10 निकायों में, काँग्रेस को अब तक 3 निकायों में बढ़त मिल गई है और भाजपा शून्य पर है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *