मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने भरी अदालत में राम मंदिर का नक्शा फाड़ा, CJI नाराज

Spread the love

दरअसल हिन्दू महासभा की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने एक नक्शा किताब से दिखाया और कहा कि इस नक्शे में भगवान राम के जन्मस्थान का सही लोकेशन है । मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ये नक्शा फाड़ दिया । इस पर सीजेआई रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) नाराज हो गए । उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम में इस तरह की रोक-टोक होगी तो सुनना मुश्किल होगा ।

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के अयोध्या जमीनी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है । सुनवाई के 40वें दिन बुधवार को कोर्ट रूम में उस समय अजीबो गरीब स्थित उत्पन्न हो गई, जब मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा की तरफ से कोर्ट में पेश राम जन्मस्थान के नक़्शे को फाड़ दिया । वकील राजीव धवन के नक्शा फाड़ने पर सीजेआई रंजन गोगोई नाराज हो गए । उन्होंने धवन पर नाराजगी जताई ।

इस नक्शे में भगवान राम के जन्मस्थान का सही लोकेशन है : हिंदू महासभा

इससे पहले हिन्दू महासभा की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने बहस की शुरुआत की
विकास सिंह ने किशोर कुणाल की लिखी किताब को रिकॉर्ड पर कोर्ट के समक्ष रखने की पेशकश की । मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया. राजीव धवन ने कहा कि ये नई बुक है । विकास सिंह ने कोर्ट को बुक दी । CJI ने कहा कि वो नवंबर में इस किताब को पढ़ेंगे. विकास सिंह ने कहा कि फैसले से पहले इस किताब को पढ़िएगा । CJI ने हंसते हुए कहा कि देखते हैं । राजीव धवन के बार-बार टोकने पर विकास सिंह नाराज हुए. उन्होंने कहा कि हमारे पास कम समय है उसके बाद भी राजीव धवन बार-बार टोक रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *