रायपुर, 5 अक्टूबर 2020, 19.10 hrs : छत्तीसगढ़ में करोना के हमले कुछ कम ज़रूर हुए हैं, किन्तु नेता और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करना जारी है ।
पता चला है कि आईपीएस आरके विज पर कोरोना ने दोबारा हमला कर दिया है । पूर्व में भी विज, 25 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट चुके थे ।
ADG आरके विज दोबारा कोरोना संक्रमित होकर होम क्वॉरंटीन हो गए हैं । उनकी सेहत बेहतर बताई गई है । इससे पहले डीआईजी स्तर के अफसर ओपी पाल भी दोबारा संक्रमित हो गए थे ।
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में अभी 15 से अधिक लोग ऐसे हैं, जो कि दोबारा कोरोना की चपेट में आए हैं । आरके विज ने रविवार को कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वैसे उनमें कोरोना के लक्षण मामूली है, और वे होम क्वॉरंटीन हैं । उनकी सेहत बेहतर है ।
आरके विज महीनेभर पहले भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, लेकिन दो दिन बाद ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी । उनके परिवार के कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए थे । डीआईजी ओपी पाल भी दोबारा कोरोना संक्रमित हुए थे ।
बीते शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक बैठक में आर के विज शामिल हुए थे । मुख्यमंत्री निवास में साइबर थाने के लोकार्पण में भी भूपेश बघेल के साथ मौजूद थे ।