फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया

Spread the love

रायपुर 8 अगस्त 2020, 23.00 hrs : फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त का करोना टेस्ट भी किया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।

किंतु सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त को मुंंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसी के मद्देनजर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था । लेकिन उनकी करोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।

जानकारी के अनुसार संजय दत्त को शाम क़रीब 6 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया । सांस की समस्या को देखते हुए आनन-फानन में अस्पताल में ही करोना टेस्ट किया गया । इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव है । लेकिन स्वैब टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाक़ी है । संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा ,था जिसके चलते परिवार ने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया है ।

मुंबई में कोरोना का कहर बरकरार है । फिल्म जगत के कलाकारों को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज ही अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि उन्होंने भी कोरोना को मात दे दी है । इससे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय को भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था । अब संजय दत्त को भी अस्पताल जाना पड़ा है ।

हालांकि अच्छी खबर ये है कि संजय दत्त को कोरोना की समस्या नहीं है । उन्हें सिर्फ सांस लेने में दिक्कत की बात बताई जा रही है । दरअसल, लॉकडाउन के समय संजय दत्त मुंबई में अकेले रह रहे थे । उनका परिवार दुबई में किसी काम से गया था और लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *