BBC की रिपोर्ट… भारत के लिये निर्णायक हैं अगले 20 दिन… कोरोना पेशेंट की रफ्तार होगी तेज … 25000 पेशेंट मिल रहे हैं रोज़… 600 रोज मर रहे …

Spread the love

नई दिल्ली, 24 नवंबर 2020, 17.35 hrs : BBC के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 30 करोड़ लोग कोरोना के चपेट में आएंगे और हर 5 में से 1 व्यक्ति क्रिटिकल होगा ।

मतलब 40 लाख लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी औऱ भारत में कुल 1 लाख ICU वार्ड है ।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद *भारत* अगला बड़ा शिकार बन सकता है।।
लेक़िन फ़िर भी लगातार लोगों द्वारा लापरवाहियां बरती जा रही है ।

ध्यान रहें, जब मामला हाथ से निकल जाएगा तो इसे रोकने की ताकत किसी के अंदर नहीं होगी ।
अमेरिका जैसा देश आज हार मान चुका है, फ़िर हम क्या है ।
जब तक ये पूरा मामला ठंडा न पड़ जाए, लोग घर से बाहर न निकले !

सरकार ने लाकडाउन खोल रखा है, लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है । आप का जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है।

अपने बच्चों से प्यार है और कोरोना की जंग जितनी है, तो सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें । पहले से ज्यादा सतर्कता रखें, शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है । कोई भी पहचान या पैसा, कुछ भी काम नहीं आएगा । अपने आप को बचाना ही एक मात्र उपाय है ।

सभी कृपया ध्यान दें :
*01 कोई भी खाली पेट न रहे
*02 उपवास न करें
*03 रोज एक घंटा धूप लें
*04 AC का प्रयोग न करें
*05 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें
*06 सरसों का तेल नाक में लगाएं
*07 घर में कपूर वह गूगल जलाएं
*08 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें
*09 दालचीनी का प्रयोग करें….
*10 रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये
*11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं
*12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*
*13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं
*14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं
*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं
*16. दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *