अमित के बाद ऋचा जोगी भी नहीं लड़ पाएंगी चुनाव… उनका भी नामांकन हुआ रद्द… 20 साल में पहली बार मरवाही से जोगी परिवार हुआ बाहर… बनता है आपराधिक मामला…

Spread the love

रायपुर, 17 अक्टूबर 2020, 15.15 hrs : नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे अहम विधानसभा सीट मरवाही से जोगी परिवार हुआ बाहर । जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया ये बड़ा फैसला ।

पूर्व में अजीत जोगी के बाद अमित और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त है । दरअसल मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और जोगी परिवार ने ख़ुद को कंवर जनजाति दर्शाते हुए अभी तक सारे चुनाव लड़े हैं ।

अब अमित और ऋचा की जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से ये साबित होता है कि अबतक, आरक्षित मरवाही सीट से चुनाव लड़कर जोगी परिवार ने अपराध किया है । इस अपराध के कारण अमित जोगी पर FIR दर्ज हो सकती है ।

देखना होगा कि अब जिला निर्वाचन आयोग इस अपराध पर क्या कदम उठाता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *