अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के स्टूडेंट्स को सेक्टर-9 अस्पताल में मिलेगी क्लीनिकल ट्रेनिंग, इधर अपोलो का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत आया…

Spread the love

भिलाई, 11 अक्टूबर 2020, 20.10 hrs : फिजियोथैरेपी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अपोलो कॉलेज के छात्र अब सेक्टर-9 अस्पताल में जाकर क्लिनिकल ट्रेनिंग कर सकेंगे ।

इस संबंध में आदेश जारी हो गया है । अपोलो कॉलेज आफ फिजियोथैरेपी की स्थापना 2002 में हुआ जो 20 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है । इसका श्रेय अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. बी.एस. भाटिया, डायरेक्टर डॉ. मनीष जैन, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल तथा फिजियोथैरेपी कॉलेज स्टाफ को जाता है ।

अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी अंजोरा, दुर्ग का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा । पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त फिजियोथैरेपी बीटीपी पाठ्यक्रम का प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष पाठ्यक्रम के परिणाम घोषित किए गए। जिनका परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।

यहां के छात्रों फिजियोथैरेपी में न सिर्फ भारत देश ही नही अन्य देशों में भी जाकर अच्छे पैकेज में कार्य कर रहे है । 7 एकड़ भूमि में संचालित अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं है । इसके अलावा लाईब्रेरी, सेमिनार हॉल, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है ।

फिजियोथैरेपी स्नातक पाठ्यक्रम है जिसकी अवधि पूर्ण करने में 4 वर्ष तथा 6 माह लगते है और 4 वर्ष अध्ययन और प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ 6 माह का इंर्टनशिप होता है । पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य है ।

अपोलो कॉलेज के विद्यार्थियों ने विष्वविद्यालयीन स्तर पर परीक्षा में मेरिट मे स्थान प्राप्त किये है।

महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए जॉब प्लेसमेंट कराती है जिसमें मेक्स स्मार्ट सुपर स्पेश्यिालिटी हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, संचेती हॉस्पिटल पुणे, फोर्टटीस हॉस्पिटल बैंगलोर, अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद, मेडिशाईन हॉस्पिटल रायपुर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, क्रिशियन हॉस्पीटल, मुंगेली, बॉलाजी हॉस्पीटल मोवा, रायपुर, एम.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर, अपोलो हॉस्पीटल, बिलासपुर आदि में कार्यरत् है।

कॉलेज के स्टूडेंट डॉ. अजय बाम्बेसर (एन.एल.ई.टी., जिला हॉस्पिटल, बालोद), डॉ. भावना कश्यप (जिला हॉस्पिटल, बिलासपुर), डॉ. अरूणा कश्यप (जिला हॉस्पिटल, जगदलपुर), डॉ.पद्मन पटेल (जिला हॉस्पिटल, महासमुंद), डॉ. मुक्तानंद साहू (जिला हॉस्पिटल, बलोदा बाजार), डॉ. अंकिता ठाकुर (एन.आर.एच.एन., जिला हॉस्पिटल, दुर्ग), डॉ. माधुरी देवी नेहरू (एन.सी.डी. फिजियोथैरेपीस्ट, जिला हॉस्पिटल, राजनांदगांव) आदि सरकारी संस्था में कार्यरत् है ।

अपोलो काॅलेज की स्वयं की फिजियोथैरेपी ओपीडी जिला हॉस्पिटल दुर्ग में सन 2011 से व सदर बाजार दुर्ग में धमार्थ फिजियोथैरेपी केन्द्र सन 2010 से स्थापित है ।

कॉलेज में फिजियोथैरेपी कान्फेंस, फिसकॉन और अध्ययन कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है ।

छग शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी संस्था में उपलब्ध है ।

(बी.पी.टी.) फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 7999346257, 7000809561, 9406355371, 7000856473

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *