रायपुर, 09 अक्टूबर 2020, 14.25 hrs : नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा बिलासपुर से भी कई ड्रग पैडलेर को गिरफ्तार किया है । आरोपियों में अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड और मिनहाज प्रमुख के अलावा 6/7 अन्य लोग हैं जो गोआ और पुणे से कोकीन लाते थे ।
रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र, बैरन बाजार स्थित शासकीय पाॅलीटेक्निक के सामने रोड पर 2 व्यक्ति एमडीएमए जैसा कुछ बेच रहे है । सूचना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डीसी पटेल, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी कोतवाली आरके पात्रे को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिये ।
आरक्षक लक्ष्मण आईन को गिरफ़्तार किया है जो ड्रग पैडलर्स को फ़ंडिंग करता था ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर आरोपियों को चिन्हांकित किया जाकर घेराबंदी की और आरोपी श्रेयांस झाबक, पिता रमेश झाबक उम्र-36 वर्ष, निवासी, सिविल लाइन्स, रायपुर एवं विकास बंछोर, पिता सुरेन्द्र बंछोर उम्र-40 वर्ष निवासी कोटा, रायपुर को, एमडीएमए के साथ रंगे हाथ पकड़ा ।
आरोपियों से प्रदेश 17 ग्राम एमडीएमए कीमती लगभग 1,70,000/-(एक लाख सत्तर हजार रूपये) जप्त करने के बाद, आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 255/20 धारा 22 (ख) एन.डी.पी.एस.का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।