केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन… चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी…

Spread the love

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2020, 20.35 hrs : 74 वर्षीय LJP नेता रामविलास पासवान का आज दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया ।

‌रामविलास पासवान के निधन की जानकारी उनके पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी । रामविलास पिछले बहुत दिनों से अस्पताल में भर्ती थे । अभी परसों, 6 अक्टूबर को ही उनकी सर्जरी हुई थी ।



‌रामविलास पासवान जी से मेरे बहुत ही आत्मीय सम्बन्ध थे । राजनीति की शुरुआत में, जब मैं जनता दल की प्रदेश महामंत्री थी तब जब भी वो रायपुर आते थे मेरी ही गाड़ी में ज़्यादातर कहीं भी आते जाते थे । जब वो रेल मंत्री थे तब उन्होंने मुझे रेलवे बोर्ड का मेंबर बनाया था ।

        पूर्व प्रधानमंत्री श्री वीपी सिंह जी और तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान जी के साथ मैं,रायपुर एयरपोर्ट पर वर्ष 1991 में ।

‌उनके चेहरे पर हमेशा एक सुकून भरी मुस्कान रहती थी । गरीबों के लिए कभी भी, किसी भी तरह की मदद करने को तैयार रहते थे । उनका मानना था कि यदि आपको लोगों की मदद करना है तो आपको सत्ता में बने रहना होगा ।

‌पत्रिका “आदित्य यश” और वेब पोर्टल “vpost. com” की रामविलास पासवान जी को विनम्र श्रद्धांजलि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *