कोरोना : सावधानी रखेंगे, तभी बचेंगे – डॉ. दिनेश मिश्र… कोई भी अनजान दवा, फॉर्मूले पर यकीन न करें…

Spread the love

रायपुर, 21 सितंबर 2020, 13.35 hrs : कोरोना को एक चुनौती की तरह लेने की जरूरत है, यह एक ऐसा युद्ध है, जिसमें सामने एक ऐसा शत्रु है जो नजर नहीं आता पर पूरी दुनिया पर कहर बन के छा गया है, जिससे  हर हाल में जीतना है ।

लाखों डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मी जो मरीजों का इलाज, देखभाल, व्यवस्था, सफाई  जैसे कामों में अपनी जान खतरे में डाल कर भी लगे हुए है और अनेक अपने प्राण निछावर भी कर चुके हैं, एक बार उनके परिश्रम, हौसले, हिम्मत ,समर्पण को याद कर सिर्फ अपने को अपने परिवार को बचाने के लिए खुद आगे आएं, सावधानी रखें, संक्रमण की चेन को रोकने में योगदान दें ।

एक छोटे से वायरस ने सारी दुनिया में कहर बरपा कर रखा है । सिर्फ भारत में ही 53 लाख से अधिक मामले, 86 हजार मौतें, छत्तीसगढ़ में 84 हजार से अधिक मामले, दिन प्रतिदिन बढ़ते हजारों मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है । यह तो एक राहत की बात है इस बीमारी में मृत्यु का प्रतिशत बहुत कम है तथा पुन:  स्वस्थ होने वालों की दर अधिक है, उसके बाद भी हमारे देश में जनसंख्या, और सघन आबादी क्षेत्र की बहुलता होने के कारण सरकारों के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं ।

बहुत सारे लोग जो कोरोना का मज़ाक़ उड़ा रहे थे, कोरोना को सामान्य सर्दी बुख़ार बता रहे थे वो, उनमें से ही अनेक ख़ुद या उनके परिजन इसका शिकार बन चुके हैं ।  कुछ लोग जो अपनी और अपने परिजनों की जान की भी परवाह न कर इस मसले  पर भी राजनीति, चुटकुले बाजी कर रहे थे, आज उनमें से ही  कुछ  अस्पताल के एक बेड के लिए  लाचार और बेबस नजऱ आ रहे हैं ।

याद रखें, वायरस किसी का सगा नहीं है, वह किसी बड़े छोटे, स्त्री, पुरूष, वीआईपी, आम व्यक्ति में भेदभाव नहीं करता । आप कोई भी हों, अधिक ओवर कॉन्फिडेंस में मत रहें ।  जो बीमारी इतनी ज़्यादा संक्रामक हो, जिसका कोई इलाज न पता हो, जिम्मेदारी ने  जिसके सामने  लगभगअपने हाथ खड़े कर रखे हों, उससे बचना ही एकमात्र उपाय है ।  और बचाव का एक मात्र तरीक़ा है सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करना , लॉकडाउन से कुछ हद तक संभव है । लोगों को स्वयं अपने आपको अपने घरों में क़ैद करना होगा, बिना काम के तो मत ही निकलिए और अगर काम हो तो भी उसे जब तक टाल सकते हैं टालिए ।  कम से कम में काम चलाइए…लेकिन घर से बाहर कम से कम जाइए ।

ख़ास तौर पर रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी शहरों की स्थिति बहुत खऱाब  होती जा रही है ।  रोज़ सामान्य से कई गुना मौतें हो रही हैं, रोज़ाना हजारों मरीज़ सामने आ रहे हैं, लेकिन पूरे देश में असली संख्या इससे कई गुना हैं जो पकड़ में तो नहीं ही आ रहे, बल्कि साथ में कई लोगों को और बीमारी बांट रहे हैं । अस्पतालों में बेड ख़ाली नहीं हैं, आप बड़े से बड़े आदमी से फ़ोन लगवा लीजिए फिऱ भी नहीं मिल रहे लोगों को बेड । इसीलिए अगले कम से कम दो सप्ताह निर्णायक होंगे, अगर जनता  खुद संयम रख लेती है, तो शायद स्थिति सुधर जाए, वरना सबको बुरी से बुरी स्थिति का सामना करना पड़ेगा ।

आप ख़ुद ही देखिए पिछले कुछ दिनों से रायपुर, जबलपुर, नागपुर सहित अनेक शहरों के अखबार मौत की खबरों से भरे है । यहां तक श्मशानगृहों में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही है, डर ऐसा कि परिजनों की लाश लेने तक लोग नहीं पहुंच रहे है । आठ दस दिनों तक शव चीरघर में ही पड़े हैं । प्रशासन को ही अंतिम संस्कार तक करना पड़ रहा है। इससे अधिक दु:खद स्थिति और क्या हो सकती है, कि  व्यक्ति अपने परिजन के अंतिम संस्कार में जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है ।

ऐसे में हमारे सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि यथासम्भव कोरोना से अपना, अपने परिवार का बचाव के लिए मास्क पहिनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेन्स, सहित जितने तरीके बताये जा रहे है उनका खुद कड़ाई से पालन करें । अपने डॉक्टर के सम्पर्क में रहे, बीमार होने पर टेस्ट कराएं और बिना किसी भ्रम में रहे इलाज कराएं ।   कोई भी अनजान दवा, फॉर्मूले पर यकीन न करें । कोरोना से संक्रमित लोग वापस स्वस्थ भी होते जा रहे हैं । बीमारी छिपाने से, लापरवाही, इलाज न कराने से गम्भीर होने लगती है ।  स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *