रायपुर, 20 सितंबर 2020, 13.25 hrs : छत्तीसगढ़ के बड़े जिलों में कोरोना का प्रकोप जारी है । यह संकट दरअसल, खुद लोगों की लापरवाही का परिणाम है ।
सरकार की लाख समझाइश और कोशिशों के बावजूद लोग अभी भी इस महामारी को बहुत हल्के ले रहे हैं । मजबूरी में सरकार को प्रदेश के कुछ जिलों में सख़्ती से लॉक डाउन लगाना पड़ रहा है ।
20/21/22 सितंबर से होने वाला लॉक डाउन इसीलिए बेहद कड़ा होने वाला है जिसमे सब्ज़ी, पेट्रोल तो बन्द रहेंगे ही, कुछ बैंक और दफ़्तर भी कुछ घण्टों के लिए ही खुलेंगे । कुछ जिलों में 13 और 17 सितंबर से ही लॉक डाउन लोग चुका है ।
देखें, किस जिले में कब कब होगा लॉक डाउन :
1. रायपुर- 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक
2. बेमेतरा- 13 सितंबर से 20 सितंबर तक लॉकडाउन
3. मुंगेली- 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन
4. दुर्ग- 20 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन
5. धमतरी- 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन
6. बालोद- 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन
7. बालोद में कुछ रियायतों के साथ रहेगी लॉकडाउन
8. कवर्धा- 14 सितंबर से आगामी आदेश तक…