भारत-चीन युद्ध : भारतीय सेना की चीन को बड़ी चेतावनी । चीन ने युद्ध का माहौल बनाया तो कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहे…

Spread the love

16 सितंबर 2020, 16.45 hrs : PTI के मुताबिक, भारतीय सेना की चीन को बड़ी चेतावनी । बार बार युद्ध की चुनौती दे रहा है चीन … चीन ने युद्ध का माहौल बनाया तो कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहे । हमारे जवान मानसिक रूप से तैयार ।

LAC पर 1962 जैसे हालात । बार बार समझौते का उलंघन कर रहा है चीन । जानकारी मिली है कि चीन भारत की सीमा में 38 हज़ार किलोमीटर अंदर घुस चुका है ।

अँग्रेज़ी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर मिली है कि चीन और भारत के बीच 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच फायरिंग शुरू हुई । दोनो के बीच 100 से 200 राउंड गोलियां चली। हमारे जवानों की बेहतर तैयारी है ।  LAC पर भारत की तैयारी देख चीन बौखलाया । चीन के ग्लोबल टाइम्स ने भारत को दी चेतावनी – पीछे हटो, नहीं तो हम पीछे धकेल देंगे ।

यदि युद्ध हुआ तो भारत के हमारे जवान इस बार पूरी तरह से तैयार हैं । मानसिक रूप से भी मजबूत ।  अगले दो महीनों की पूरी तैयारी से लैस हैं भारतीय जवान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *