कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी समेत 4 महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी…

Spread the love

नई दिल्ली, 12 सितंबर 2020, 12.05 hrs :काँग्रेस संगठन में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आज कांग्रेस पार्टी संगठन ने बड़ा फेरबदल किया है । देर रात फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खडग़े को महासचिव पद से मुक्त कर दिया ।

24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक :
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटा कर सीडब्ल्यूसी में एडजस्ट किया गया है ।  पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है ।

पार्टी की विशेष समिति में इनको मिला मौका :
यह विशेष समिति, पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी । इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं । सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किया गया है । सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी शामिल हैं ।

देखिये पार्टी में नई नियुक्तियों की सूची :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *